मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बहादुरगढ़ में बीसीसीआई ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

02:05 AM Mar 13, 2025 IST
समारोह में आने वाले लोगों को तिलक व गुलाल लगाकर होली पर्व मनाते उद्यमी। -निस
बहादुरगढ़, 12 मार्च (निस) उद्यमियों के संगठन बहादुरगढ़ चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (बी.सी.सी.आई.) की ओर से गौरैया टूरिस्ट काम्पलेक्स में बुधवार को होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में डी.सी.पी. मयंक मिश्रा, ए.सी.पी. ट्रैफिक दिनेश कुमार के अलावा कई अन्य पुलिस अधिकारियों, नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी, पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन अशोक गुप्ता, पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी, भाजपा नेता दिनेश कौशिक, भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, दिनेश शेखावत, पूर्व वाइस चेयरमैन धर्मवीर वर्मा, कृष्ण चंद्र, ऋषि भारद्वाज के अलावा विभिन्न राजनैतिक दलों, संगठनों से जुड़े लोगों के अलावा काफी संख्या में उद्यमियों, व्यापारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले अतिथियों ने कहा कि होली प्यार और भाईचारे का त्यौहार है। इसे आपस में मिलजुलकर मनाना चाहिए।कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का बी.सी.सी.आई. प्रधान सुभाष जग्गा के अलावा अन्य पदाधिकारियों नरेंद्र छिकारा, विकास आनंद सोनी, पवन जैन समेत अन्य कई उद्यमियों ने स्वागत किया। चंदन का टीका लगाकर व एक-दूसरे को गुलाल लगाकर सभी ने पर्व की खुशियां मनाई। कार्यक्रम में पहुंचे कलाकारों ने हरियाणवीं, पंजाबी और राजस्थानी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

Advertisement

Advertisement