बहादुरगढ़ नगर परिषद का बजट 2025-26 के लिये पारित
बहादुरगढ़, 28 फरवरी (निस)
दो दिवसीय साधारण बैठक के अंतिम दिन शुक्रवार को नगर परिषद बहादुरगढ़ का वित्त वर्ष 2025-26 का इनकम और खर्च का बजट प्रस्तुत किया गया। नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने बैठक के बाद बताया कि सभी पार्षदों की सहमति से नगर परिषद का 2025 -26 का इनकम और खर्च का बजट पास किया गया है।
नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने बताया कि दो दिवसीय साधारण बैठक में विकास कार्यों के लिए टेंडर लगाने, जल निकासी के लिए नालों का निर्माण तथा नालों की मरम्मत करने, पार्कों के सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाइट, सफाई व्यवस्था, बेसहारा पशुओं सहित कई विषयों पर पार्षदों से चर्चा की गई और इसके लिए योजना भी बनाई गई है।
चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि नगर परिषद के माध्यम से शहर के सभी 31 वार्डों का समान रूप से विकास करना और शहर वासियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधायुक्त उपलब्ध कराना ही मेरी प्राथमिकता है। सरोज राठी ने बैठक में सभी पार्षदों से कहा कि विकास कार्यों में किसी भी वार्ड में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता।
सभी वार्डों में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए टेंडर लगाकर विकास कार्य कराए जाएंगे। चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि बहादुरगढ़ शहर को हरियाणा के सबसे विकसित शहरों में शामिल करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है ।