बहादुरगढ़ के सेक्टर 9ए व 10 में लगेंगे 6 नये ट्रांसफार्मर
05:00 AM Apr 19, 2025 IST
बहादुरगढ़, 18 अप्रैल (निस)शहर के सेक्टर 9ए में 4 व सेक्टर 10 में 2 नये बिजली ट्रांसफार्मर लगवाएं जाएंगे। एचएसवीपी की ओर से गर्मी के मौसम में लोगों को लोड की समस्या का सामना न करना पड़े, इसे लेकर यह ट्रांसफार्मर लगवाए जाएंगेे। ग्रीवेंस कमेटी मेंबर जसबीर सैनी ने एचएसवीपी इलेक्ट्रिकल विभाग के एक्सईएन देवेंद्र कुमार से मुलाकात की। जहां उन्होंने बढ़ती गर्मी को देखते हुए सेक्टर-9ए व सेक्टर-10 के लिए नये बिजली के ट्रांसफार्मरों की मांग की। इस पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए एक्सईएन नें 6 नये बिजली ट्रांसफार्मर स्वीकृत किए। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जरूरत अनुसार कहीं औेर बिजली ट्रांसफेार्मरों की आवश्यकता होगी तो जनहित में लगाए जाएंगे। सैनी ने कहा कि वार्ड 14 के साथ-साथ बहादुरगढ़ में जहां-जहां बिजली ट्रांसफार्मरों की आवश्यकता होगी वहां, नये बिजली ट्रांसफार्मर लगवाएं जाएंगे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement