बहादुरगढ़ के सेक्टर-17 में फुटवियर की 4 फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का कच्चा माल जला
बहादुरगढ़, 13 अप्रैल (निस)
सेक्टर-17 एचएसआईआईडीसी में 4 फुटवियर फैक्ट्रियों में रविवार शाम भीषण आग लग गई। एक फैक्टरी में लगी आग से आगे-पीछे की फैक्ट्रियां भी चपेट में आ गईं। आग की लपटें तेज होने के कारण दमकलकर्मियों को भी आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्त करनी पड़ी। समाचार लिखे जाने तक बहादुरगढ़, रोहतक, सांपला से बुलाई गई 10 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था। चारों फैक्ट्रियों में आग से वहां रखा लाखों रुपए का कच्चा और तैयार माल जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि कि फैक्ट्री संख्या 158 में लगी आग ने प्लॉट नंबर 155/56, 157 व 159 को भी अपने आगोश में ले लिया। आग फैक्ट्रियों के निचले फ्लोर में ज्यादा लगी थी, मगर वह फैले नहीं, इसको बुझाने के लिए दमकल कर्मी कड़ी मशक्कत करते रहे।
फैक्ट्रियों के अंदर जाने का सही से रास्ता नहीं मिलने की वजह से भी दमकल कर्मियों को परेशानी हुई। जेसीबी से 2 फैक्ट्रियों की दीवार तोड़कर दमकलकर्मी अंदर तक पहुंचे। आग की लपटें तेज होने व धुएं के गुब्बार उठते रहने के कारण आसपास के लोगों में भी अफरा-तफरी बनी रही। रविवार को यहां अवकाश होने की वजह से फैक्टरी में काम नहीं हो रहा था। फैक्टरी में आग किन कारणों की वजह से लगी है यह तो अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, मगर इस घटना में अलग-अलग फैक्टरी मालिकों को काफी नुकसान हुआ है। आग का पता लगते ही बहादुरगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष नरेंद्र छिकारा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को कॉल कर जल्द गाड़ियों की अतिरिक्त व्यवस्था करवाये जाने व जल्द आग बुझाये जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि सारी फैक्ट्रियां साथ-साथ हैं, जिसके कारण एक फैक्टरी से शुरू हुई आग दूसरी और तीसरी फिर चौथी तक पहुंच गई।