बस स्टैंड पर यात्री हुआ बेहोश, लेने पहुंची एंबुलेंस हुई खराब
05:00 AM Dec 01, 2024 IST
चरखी दादरी, 30 नवंबर (हप्र)बस स्टैंड परिसर में शनिवार को भिवानी काउंटर के समीप एक व्यक्ति अचानक बेहोश होकर गिर गया। इसी दौरान बस स्टैंड पर कार्यरत रोडवेजकर्मियों ने इसकी सूचना डायल 112 पर कॉल करके दी। कुछ देर में वहां एंबुलेंस पहुंच गयी लेकिन अचानक उसमें तकनीकि खराबी आ गयी। बाद में पुलिस की गाड़ी में उसे अस्पताल ले जाया गया है।
Advertisement
बस स्टैंड पर कार्यरत रोडवेजकर्मी सुमित ने बताया कि उसकी ड्यूटी चरखी दादरी बस स्टैंड पर है। बस स्टैंड के भिवानी काउंटर पर दोपहर करीब 40 वर्षीय व्यक्ति बेहोश हो गया। व्यक्ति को बेहोश देखकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान बस स्टैंड पर तैनात पुलिसकर्मी को इसकी सूचना दी तो उसने डायल 112 पर कॉल करने की सलाह दी। डायल 112 पर कॉल करने के बाद सिविल अस्पताल से एंबुलेंस वहां पहुंची लेकिन एंबुलेंस में खराबी आने के कारण उसे अस्पताल नहीं ले जाया जा सका। बाद में पुलिस की गाड़ी में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। एंबुलेंस चालक अनिल ने बताया कि गाड़ी पहले ठीक थी और वह बेहोश व्यक्ति को लेने के लिए बस स्टैंड आया था। लेकिन जैसे ही बस स्टैंड गेट पर एंट्री की गाड़ी में तकनीकि खराबी आ गई।
Advertisement
Advertisement