For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बस पहुंच रही देरी से, ग्रामीण और छात्र परेशान

10:02 AM Aug 27, 2024 IST
बस पहुंच रही देरी से  ग्रामीण और छात्र परेशान
ठाठर गांव में देरी से पहुंची बस के आगे खड़े होकर विरोध करते छात्र और ग्रामीण।

मोरनी, 26 अगस्त (निस)
भोज राजपुरा के गांव ठाठर सहित कई गांवों के स्कूली और कालेज जाने वाले छात्र बस देरी से आने के कारण परेशान हैं। स्कूली छात्रों ने बताया कि उनके गांव ठाठर के लिए पहले रायपुररानी से सीधी बस सेवा थी लेकिन अब इस बस को दूसरे गांवों से होकर चला दिया है जिससे बस उनके गांव में आधा घंटे से भी अधिक देरी से पहुंच रही है। बस देरी से आने के कारण वे आए दिन अपने स्कूल और कालेज के लिए लेट हो रहे हैं। समस्या को लेकर बालदवाला के सरपंच विनोद कुमार, भोज राजपुरा की सरपंच के प्रतिनिधि अनिल और भोज कुदाना के सरपंच प्रतिनिधि ने जीएम से मिलकर इस समस्या का समाधान करने की लिखित में मांग की थी जिस पर रोडवेज के जीएम सुखदेव ने उनसे जल्द बस की देरी से छात्रों को आ रही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था लेकिन स्थिति अभी भी पहले की तरह ही है।
ग्रामीण व पंचायत सदस्य मलकीत सिंह ने बताया कि पहले यह बस 7 बजकर 20 मिनट पर ठाठर से चलती थी लेकिन अब यह बस उनके गांव में 7 बजकर 45 मिनट पर पहुंचती है जिससे दैनिक यात्रियों के साथ ही स्कूली छात्र शिक्षण संस्थानों में पहुंचने के लिए घंटों लेट हो रहे हैं। ग्रामीण मंगा राम, पंच देवेंदर, अमन, सुमित, संदीप, बलविंदर, मनीष कुमार, नरसिंह, बलबीर सिंह और तरसेम लाल आदि ने कहा समस्या कई बार जीएम के सामने लिखित में रखने के बावजूद उनके गांव में आने वाली बस के समय को ठीक नहीं किया जा रहा है। छात्र बस का इंतजार करके घर वापस लौट जाते हैं क्योंकि बस घंटों देरी से स्कूल और कालेज पहुंचा रही है । इससे उनकी पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द बस का समय ठीक नहीं किया गया तो वे धरना व प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×