मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बस नाले में गिरने से 8 की मौत, 27 घायल

05:00 AM Dec 28, 2024 IST
बठिंडा-तलवंडी साबो रोड पर शुक्रवार को हादसे का शिकार हुई निजी बस को नाले से निकालते जेसीबी। -पवन शर्मा

विकास कौशल/निस
बठिंडा, 27 दिसंबर
बठिंडा में शुक्रवार को बठिंडा-तलवंडी साबो रोड पर गांव जीवन सिंह वाला के पास एक प्राइवेट कंपनी की यात्रियों से भरी बस पुल से गंदे नाले में गिर गयी जिससे एक बच्चे सहित 8 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए। घायलों को तलवंडी साबो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में करीब 46 लोग सवार थे।
जानकारी के अनुसार गुरु कांशी कंपनी की बस तलवंडी साबो से बठिंडा आ रही थी। हादसे की जानकारी होते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गयी। डीसी शौकत अहमद परे, एसएसपी अमनीत कौंडल समेत पूरा प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य चलाया। डीसी शौकत अहमद परे ने बताया कि ड्राइवर बस को बहुत तेज स्पीड से चला रहा था, तभी सामने से एक बड़ा ट्राला आ गया। उससे बचने के लिए ड्राइवर ने बस मोड़ी जिससे यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही आप विधायक जगरूप सिंह गिल भी मौके पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री मान ने हादसे पर दुख जताया : हादसे पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यह दुखदाई खबर है। प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

Advertisement

Advertisement