बस और कार की टक्कर में युवक की मौत, चालक सहित चार जख्मी
कैथल, 12 जनवरी (हप्र)
यहां से करीब पांच किलोमीटर दूर जींद रोड पर रिलांयस पैट्रोल पंप के पास राज्य परिवहन की एक बस और एक कार की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कार में सवार युवती सहित बस चालक व दो अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान नवीन निवासी अलेवा जिला जींद के रूप में हुई है। वह कैथल में एसी रिपेयर का काम करता था। घायलों को यहां के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से घायल युवती की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार राज्य परिवहन फतेहाबाद डिपो की एक बस नंबर एचआर 39ई-1870 चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी कि कैथल से अलेवा जा रही आई-20 कार नंबर एचआर 49जी-7364 के साथ उसकी सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखचे उड़ गए। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। वहां से युवती की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। जांच अधिकारी पीएसआई सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
जलेबी पुल पर ट्रक और डंपर टकराए, बाइक भी आई चपेट में
शाहाबाद मारकंडा (निस) : बीती रात शाहाबाद जलेबी पुल पर एक रेत से भरा डंपर और एक ट्रक आपस में टकरा गए। यह दुर्घटना होते ही जलेबी पुल जाम हो गया क्योंकि यह हादसा जलेबी पुल के बीचोंबीच हुआ। इस दुर्घटना में ट्रक के घूमने के कारण पीछे खड़ा एक बाइक चालक भी इसकी चपेट में आ गया और उसकी बाइक वाहनों के नीचे दब गई। मामले की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीमें व शाहाबाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए शाहाबाद के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड में करके यातायात को सुचारु करवाया। जलेबी पुल पर लाईटें शुरू करवाने की मांग पिछले काफी समय से शाहाबाद की जनता जलेबी पर लगी लाइटों को शुरू करवाने की मांग कर रही है, लेकिन प्रशासन के कान पर जूं नहीं रेंगती। शाहाबाद सरपंच वेलफेयर एसोसिएशन के उपप्रधान कुलविंद्र सिंह ढकाला, समाजसेवी एवं राजनेता प्रदीप शर्मा, शाहाबाद विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश सिडाना, ब्लॉक समिति शाहाबाद के पूर्व सदस्य रामलाल अरोड़ा झरौली, भाकियू के कार्यकारी ब्लॉक प्रधन जसबीर सिंह मामूमाजरा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सार्वजनिक हित में बंद पड़ी इन लाइट्स को अविलंब चालू करवाए।
कुत्ते से बाइक टकराने से दूधिये की मौत
पानीपत (हप्र) : पानीपत जिले के मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव दरियापुर व उरलाना के बीच रविवार को सुबह एक दूध का काम करने वाले व्यक्ति की बाइक के सामने अचानक से कुत्ता आ गया। बाइक कुत्ते से टकरा कर सड़क पर गिरी, दूधिया गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसको लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया गया। दूधिया 63 वर्षीय श्याम लाल अपने लड़के मोहित को गांव दरियापुर में दूध देकर वापस अपने गांव उरलाना लौट रहा था। उरलाना चौकी पुलिस ने रविवार को सिविल अस्पताल में मृतक दूधिये श्याम लाल का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। सिविल अस्पताल में परिजनों ने बताया कि श्याम लाल आसपास के गांव से दूध लेकर गांव दरियापुर में इकट्ठा करता था और वहां से पानीपत शहर में दूध की सप्लाई की जाती थी। श्याम लाल रविवार को गांव दरियापुर में अपने लड़के को दूध देकर वापस गांव लौट रहा था तो गांव दरियापुर व उरलाना के बीच अचानक से सड़क पर कुत्ता आ गया और कुत्ता बाइक से टकराने से श्याम लाल बाइक सहित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।