For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बसपा प्रत्याशी रहे हरबिलास की गोली मारकर हत्या

04:06 AM Jan 25, 2025 IST
बसपा प्रत्याशी रहे हरबिलास की गोली मारकर हत्या
हरबिलास रज्जुमाजरा
Advertisement

नारायणगढ़, 24 जनवरी (निस)
शहर में एचएलआरडीसी काम्पलेक्स के पास अज्ञात हमलावरों द्वारा की फायरिंग में घायल बसपा प्रत्याशी रहे हरबिलास रज्जुमाजरा की चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हमले में दो और लोग घायल हो गये थे।  इससे पहले अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसमें विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी रहे हरबिलास रज्जुमाजरा, चुन्नु डांग व विजय दत्त घायल हो गये थे।  घायल हालत में उन्हें नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से तीनों को चंडीगढ़ के सेक्टर 32 के लिए रेफर कर दिया गया। नारायणगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फायरिंग से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्यप्त हो गया। हरबिलास रज्जुमाजरा ने विधानसभा चुनाव में हलका नारायणगढ़ से बसपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था व बसपा संगठन में वे प्रदेश सचिव के पद पर कार्यरत थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement