मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बसपा नेता हत्याकांड में शामिल शूटर मुठभेड़ में ढेर, दो पुलिस कर्मी भी घायल

05:26 AM Jan 30, 2025 IST

अंबाला/नारायणगढ़, 29 जनवरी (हप्र/निस)
नारायणगढ़ में 24 जनवरी देर शाम हुए बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा हत्याकांड में शामिल सागर नामक शूटर एमपीएन कॉलेज मुलाना में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया।
बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में दो से तीन पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। वहीं इसी मामले में नारायणगढ़ पुलिस ने दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद चारों आरोपियों अजय, मनीष, साहिल व अरूण को न्यायालय में पेश किया जहां से चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसी मामले में एक महिला पहले से ही न्यायिक हिरासत में है।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम जिले के मुलाना स्थित कॉलेज में एक बदमाश को पुलिस ने मार गिराया। एनकाउंटर के दौरान उस बदमाश की तरफ से भी पुलिस पर गोलियां चलाई गई जिसके चलते दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घायलों को मुलाना के एमएम मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है जबकि मृतक बदमाश को अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। मृतक की उम्र 22 साल और गांव बुर्ज नारायणगढ़ का रहने वाला था। एनकाउंटर को हाल ही में बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की हत्या के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। सागर नाम का यह बदमाश इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी था। अंबाला पुलिस पहले दिन से ही इस युवक की तलाश में थी और इसके लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई थीं।
आज देर शाम एसटीएफ अंबाला को सूचना मिली की मुख्य आरोपी सागर मुलाना के महाराणा प्रताप नेशनल कॉलेज में छिपा हुआ है। पुलिस ने घेराबंदी कर इस युवक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन युवक ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसी दौरान आमने-सामने की फायरिंग हुई और करीब 20 मिनट की फायरिंग में सागर की मौत हो गई, जबकि घायल 2 पुलिस कर्मियों को मुलाना के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पूरे इलाके में तनाव है और पुलिस को आशंका है कि इस इलाके में और भी बदमाश छिपे हो सकते हैं।
थाना मुलाना प्रभारी बलकार सिंह ने कहा कि इलाके के कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस पूरे मामले में गंभीरता से नजर रखे हुए हैं।

Advertisement

Advertisement