बसपा नेता की हत्या में महिला समेत 5 गिरफ्तार
04:59 AM Jan 28, 2025 IST
Advertisement
नारायणगढ़, 27 जनवरी (निस)
बसपा नेता हरबिलास रज्जुमाजरा की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि अन्य 4 आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि जमीन के विवाद के चलते बसपा नेता हरबिलास रज्जुमाजरा की गोली मारकर हत्या की गई थी जिसके बाद पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर मामला दर्ज कर नामजद आरोपियों में से अरूण, मनीष, साहिल, अजय व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। उन्हे न्यायालय में पेश किया था। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और कुछ लोगों से गहन पूछताछ भी की जा रही है।
Advertisement
Advertisement