फतेहाबाद, 2 फरवरी (हप्र) बसंत पंचमी के अवसर पर 'टीम ज़िन्दगी' द्वारा शहर के पपीहा पार्क, अंबेडकर पार्क, उद्यम सिंह पार्क सहित कई पार्कों में फूलों के पौधे लगाए गए। इस विशेष पहल में बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रकृति के प्रति प्रेम और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस अभियान में प्रतिभागियों ने विभिन्न रंग-बिरंगे फूलों के पौधे रोपित किए। इस अवसर पर सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और हरियाली को बढ़ावा देने का संदेश दिया। वरिष्ठ नागरिकों में करण सिंह,गजन सिंह, रमेश धमीजा, पवन मोंगा, रामेश्वर साहू, आत्मा राम आदि ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना था, बल्कि समाज में हरित भविष्य के प्रति जागरूकता फैलाना भी था। महिलाओं में अग्रवाल महिला संगठन की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुशीला सर्राफ, नई उम्मीद संस्था अध्यक्ष संगीता प्रणामी, रविन्द्र सैनी, अनिल कंबोज, दीपक मिश्रा, मुकेश भद्रेचा, राकेश कुमार, संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।