For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बवानी खेड़ा तहसील में अज्ञात लोगोंं ने चेंबर व शेड तोड़े

04:25 AM May 16, 2025 IST
बवानी खेड़ा तहसील में अज्ञात लोगोंं ने चेंबर व शेड तोड़े
भिवानी में प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए अधिवक्ता। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 15 मई (हप्र)
Advertisement

बीती रात अज्ञात लोगों ने बवानीखेड़ा तहसील परिसर में स्थित अधिवक्ता राजेश सिंधु व मीना चोपड़ा के चेंबर में तोड़फोड़ कर हजारों रुपये का नुकसान कर दिया। वहीं, चेंबर में रखा सामान चोरी करके ले गए। इसके साथ शेड तोड़ डाले और फर्नीचर भी क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपियों ने चेंबर में लगी डॉ. बीआर अंबेडकर की फोटो और संविधान प्रस्तावना को भी खंडित कर दिया।

अधिवक्ता मीना चोपड़ा, सुमन रानी, राजेश सिंधू, अमित दहिया व रामकिशन काजल को मामले की जानकारी सुबह मिली तब वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को 112 पर सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत दर्ज करके जांच आरम्भ कर दी है। अधिवक्ता राजेश सिंधू ने इस ओच्छी व जातिगत मानसिकता का प्रक्ररण बताया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह कृत्य संविधान की भी बेअदबी है। इस मामले को थाना पुलिस ने जल्द संज्ञान ना लिया तो वे जिला बार एसोसिएशन भिवानी व पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं से मिलकर मामले को उच्च स्तर पर उठाएंगे। प्रक्ररण की एक प्रति अनुसूचित जाति आयोग हरियाणा, दिल्ली तथा मानवाधिकार आयोग और महिला आयोग को भी भेजी गई है। इसी दौरान अधिवक्ताओं ने तहसीलदार से भी शिकायत की, तहसीलदार ने मामले जांच का आश्वासन दिया।

Advertisement
Tags :
Advertisement