भिवानी, 4 मई (हप्र)बवानीखेड़ा में भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली गयी। इसमें नवीन जयहिन्द ने भी शिरकत की।जयहिन्द ने सभी को रविवार 11 मई 11 बजे गांव पहरावर (रोहतक) में मनाए जाने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव का न्योता दिया। इसमें स्पेशल खीर का प्रसाद व भंडारा किया जाएगा। साथ ही एक ढोल भी रखा जाएगा जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या लिखकर डाल सकता है। उन सभी समस्याओं को सीएम तक पहुंचाया जाएगा ताकि समस्या का समाधान हो सके।जयहिन्द ने कहा कि मुख्यमंत्री भी रोहतक में राज्यस्तरीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव मना रहे हैं, तो मुख्यमंत्री गांव पहरावर में जन्मोत्सव मनाने आयें और पहरावर की जमीन से गौड़ ब्राह्मण संस्था के चुनाव करवाने की व जमीन पर डेवलपमेंट के लिए 21 करोड़ रुपए की ग्रांट जारी करने की घोषणा करें।