For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बल्ला में 19 करोड़ रुपये से बिछाई जाएगी सीवर लाइन

06:00 AM May 28, 2025 IST
बल्ला में 19 करोड़ रुपये से बिछाई जाएगी सीवर लाइन
असंध के मुख्य अभियंता का गांव में पहुंचने पर स्वागत करते गांव बल्ला के सरपंच कर्मचंद।   -निस
Advertisement
असंध, 27 मई (निस)
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग पंचकूला के चीफ इंजीनियर राजीव बातीश ने मंगलवार को गांव बल्ला में बिछाई जा रही सीवरेज लाइन का निरीक्षण किया। गांव में पहुंचने पर सरपंच कर्मचंद ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों व ठेकेदार को निर्देश दिए कि जिस गली को उखाड़ कर सीवरेज लाइन दबाई जा रही है, उसे एक माह के अंदर दुरुस्त करने का काम करें, ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा का सामान न करना पड़े। मुख्य अभियंता ने सरपंच करमचंद के निवास पर ग्राम जल व सीवरेज कमेटी की बैठक में ग्रामीणों को बताया कि बल्ला में करीब 35 किमी लंबी सीवरेज लाइन, 6.5 किमी की पानी की पाइपलाइन और 3 नए नलकूप व 3 एमएलडी एसबीआर टेक्नोलॉजी पर आधारित निर्माण कार्य सितंबर 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस पर करीब 19 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च आएगी। जिला सलाहकार नेहा शर्मा ने भी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पानी को व्यर्थ न बहाए। मौके पर कार्यकारी अभियंता अभिषेक शेर, जिला सलाहकार नेहा शर्मा, सरपंच करमचंद, उप मंडल अभियंता विकास गुप्ता, बीआरसी रानी मलिक, ठेकेदार राजीव गोयल व ग्राम जल सीवरेज कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement