मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बल्लभगढ़ अनाज मंडी में खोली कैंटीन, 10 रुपये में मिलेगी थाली

04:01 AM Apr 09, 2025 IST
बल्लभगढ़ अनाज मंडी में किसानों के लिए खोली गई कैंटीन पर भाेजन का स्वाद चखते विधायक मूलचंद शर्मा। -निस

बल्लभगढ़, 8 अप्रैल (निस)
हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला परिषद फरीदाबाद ने अनाज मंडी में किसानों के लिए कैंटीन शुरू की है। इसका उद्घाटना पूर्व कैबिनेट मंत्री और बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसानों की हितैषी हरियाणा सरकार ने मंडियों में किसानों के लिए 10 रुपये में भोजन उपलब्ध कराने के लिए कैंटीन खोलने का जो कार्य किया है, वह बेहद सराहनीय है। किसानों को दी जाने वाली ये थाली लगभग 25 रुपए में पड़ती है जिसे सिर्फ 10 में ही किसानों को दिया जाएगा, बाकी पैसे का खर्च सरकार उठाएगी। बल्लभगढ़ मंडी में पहुंचने पर मंडी के सचिव इंद्रपाल सहित आढ़तियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कैंटीन का रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक मूलचंद शर्मा ने खुद थाली खरीदी और उसका स्वाद भी चखा। यह कैंटीन गेहूं खरीद के समय में 2 महीने और धान के आवक के समय लगभग साढ़े 3 महीने खुलेगी। इस मौके पर महावीर सैनी, काले प्रधान, महेंद्र वैष्णव, अनूप नागर सहित आढ़ती और संघर्ष महिला कलेक्टर महासंघ से जुड़े सभी सदस्य गण मौजूद रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement