बरसात से मंडियों में जलभराव, गेहूं की बोरियां भीगीं
06:00 AM May 03, 2025 IST
Advertisement
बड़ागुढ़ा (निस) : क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात हुई मूसलाधार बरसात से मडियों में बरसाती पानी भर गया और कई मंडियों में तो खुले पड़ी गेहूं की बोरियां भीग गईं। किसान जगसीर सिंह प्रीतम सिंह समेत कई किसानों ने बताया कि क्षेत्र में रात 11 बजे से तेज आंधी के साथ हुई बरसात से मंडियों में पड़ी गेहूं की हजारों बोरियां भीग गईं। रोड़ी खरीद केंद्र के निचले क्षेत्र में पानी भर गया। बबू सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में हजारों रुपए का बीज डालकर मूंग की बिजाई की थी। अचानक आई बरसात ने सब कुछ बर्बाद कर दिया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement