मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बरसातों में जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान करेंगे : कृष्ण बेदी

06:00 AM Jul 13, 2025 IST
नरवाना में पुराना कोर्ट रोड पर दुकानदारों से बात करते मंत्री कृष्ण बेदी।   निस
नरवाना, 12 जुलाई (निस) 
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि शहर में बरसातों के दौरान जलभराव व सीवरेज ओवरफ्लो जैसी समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा। इसके लिए स्टॉर्म वॉटर आउटलेट व सीवरेज व्यवस्था के लिए 31 लाख टेंडर लगाया गया है, जिसके तहत शहर की पूरी सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। यह कार्य अगले 2 से 3 महीने में शुरू कर दिया जाएगा। इस कार्य के पूरा होने पर शहरवासियों को जलभराव व सीवरेज ओवरफ्लो जैसी समस्या से स्थाई तौर पर निजात मिलेगी। कृष्ण बेदी ने यह बात शनिवार को पुराना कोर्ट रोड के निरीक्षण दौरान कही। मंत्री ने शहर के भगत सिंह चौक से लेकर पुराना कचहरी रोड का पैदल दौरा किया।  उन्होंने मौके पर मौजूद दुकानदारों से भी बातचीत की। मंत्री ने कहा कि पुराना कोर्ट रोड पर बरसात में पूरे शहर का पानी इकट्ठा हो जाता है, इस समस्या के समाधान में दुकानदारों द्वारा दी जानकारियां मददगार साबित हो सकती है।
बेदी ने कहा कि धनोरी ड्रेन तक करीब 27 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है, जिस पर लगभग 70 करोड़ खर्च आएंगे। इस कार्य के पूरा होने पर शहर में स्टॉर्म वॉटर आउटलेट का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मौके पर जिला नगरायुक्त सुरेंद्र दून, ईओ नगर परिषद रविंद्र कुमार, जन स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अलावा रिछपाल शर्मा, हंसराज समैन, बलदेव वाल्मीकि, ओमप्रकाश थूआ, सुरेंद्र सरपंच हथो, सुरेश पांचाल, वीरेंद्र नैन, प्रमोद शर्मा, ईश्वर गोयल, विशाल मिर्धा, राजेश शर्मा, धर्मवीर बाता, विनय मित्तल मौजूद रहे।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news