मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बरसाती पानी, कूड़े के ढेरों और सफाई सेवकों की हड़ताल ने बिगाड़ी मोहाली की हालत : परविंदर सोहाना

04:59 AM Jul 04, 2025 IST
शिरोमणि अकाली दल के नेता परविंदर सिंह सोहाना मोहाली में बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए।-निस

मोहाली, 3 जुलाई (निस) : शिरोमणि अकाली दल, हलका मोहाली के मुख्य सेवक परविंदर सिंह सोहाना ने आरोप लगाया कि मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह और मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू की आपसी लड़ाई का खमियाज़ा पूरे शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
सोहाना ने हाल ही में आधे घंटे की बारिश में मोहाली के कई घरों में घुसे पानी का जिक्र करते हुए कहा कि बरसाती पानी की निकासी का कोई पुख्ता इंतजाम नगर निगम या सरकार ने नहीं किया, जिससे लोगों काे भारी नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल का वार्ड सेक्टर 71, जिसमें विधायक के पुत्र सरबजीत सिंह समाणा भी काउंसलर हैं, और डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी का फेज़ 3बी2 का इलाका समेत कई वार्डों में कई जगहों पर पानी घरों में घुसा।
सोहाना ने आरोप लगाया कि मेयर 200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की बातें तो बहुत करते हैं, लेकिन हकीकत में ये प्रोजेक्ट कहां हैं, किसी को नहीं पता। परविंदर सिंह सोहाना ने कहा कि उनकी पत्नी हरजिंदर कौर सोहाना भी निगम में काउंसलर हैं, लेकिन 200 करोड़ के प्रोजेक्ट का यह मुद्दा कभी निगम की बैठक में नहीं उठाया गया और न ही किसी को इस बारे कुछ पता है।
उन्होंने कहा कि कूड़े के ढेरों और सफाई सेवकों की हड़ताल ने भी शहर की हालत बिगाड़ दी है, जबकि मेयर और विधायक आपसी लड़ाई में उलझे हैं। अगर जल्दी समाधान नहीं हुआ, तो शहर में गंभीर बीमारियां फैल सकती हैं।
सोहाना ने कहा कि अकाली सरकार के समय हज़ारों करोड़ रुपये एयरपोर्ट, डीसी कॉम्प्लेक्स, खेल स्टेडियम और बुनियादी ढांचे पर खर्च किए गए, जबकि मौजूदा हुक्मरानों से सफाई और बरसाती पानी की समस्या तक हल नहीं हो रही।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हालात नहीं सुधरे तो अकाली दल सड़कों पर संघर्ष करेगा और ज़रूरत पड़ी तो अदालत का भी सहारा लेगा। 

Advertisement

Advertisement