भिवानी, 5 मार्च (हप्र)पिछले कुछ दिन से सेक्टर-13 व 23 में बनी सीवरेज की समस्या के स्थायी समाधान की मांग को लेकर दि भिवानी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बुधवार को समाधान शिविर में उठाई। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान रामकिशन शर्मा ने बताया कि सेक्टर-13 व 23 में 10 वर्षों से सीवरेज की दयनीय दशा है। सफाई ना होने सीवरेज ओवरफ्लो होते हैं और अधिकारियों द्वारा लीपापोती कर बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाए गए हॉल में सीवरेज का गंदा पानी छोड़ा जा रहा है।इसके चलते बरसाती पानी के नाले बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। बारिश के दिनों में यहां जलभराव की स्थिति देखने को मिलेगी। शर्मा ने बताया कि कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की लीपापोती का खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने समाधान शिविर के माध्यम से गुहार लगाई कि हॉल में छोड़े गए गंदे पानी की सफाई तुरंत प्रभाव से करवाई जाए।इस समस्या के समाधान को लेकर बुधवार को सेक्टर-13 में दि भिवानी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक भी आयोजित हुई जिसमें निर्णय लिया गया जब तक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं होगा, एसोसिएशन मांग उठाती रहेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि कष्ट निवारण समिति में ये समस्याएं रखी जाएंगी और उपायुक्त के माध्यम से मुख्य प्रशासक व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को अवगत करवाया जाएगा। इस अवसर पर डा. फूल सिंह धनाना, डा. सतबीर, यशपाल, रमेश वर्मा, सुरेश शर्मा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, ओमप्रकाश, कर्नल आरएस परमार, राकेश सेठी भी मौजूद रहे।