मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बरसाती पानी की निकासी और सफाई पर मेयर फेल

06:22 AM Jul 01, 2025 IST
मोहाली, 30 जून (निस)

Advertisement

मोहाली के पार्षद सरबजीत सिंह समाना ने आज मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू पर कड़ा निशाना साधते हुए कहा कि वह शहर की सफाई व्यवस्था और बरसाती पानी की निकासी में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं। समाना ने कहा कि मेयर केवल बड़े-बड़े दावे और बातें करते हैं, लेकिन उन पर अमल कैसे किया जाए, इसका कोई विजन उनके पास नहीं है। उन्होंने कहा कि मेयर जिन 200 करोड़ रुपये की ड्रेनेज परियोजना की बात कर रहे हैं, उसके बारे में ना तो कभी नगर निगम की बैठक में कोई जानकारी दी गई, और ना ही किसी पार्षद को इस प्रोजेक्ट की कोई जानकारी है। समाना ने सवाल किया कि क्या मेयर ने इस बारे में किसी विधायक, स्थानीय सरकार विभाग, जीएमएडा या पंजाब सरकार को कोई जानकारी दी है।

समाना ने आरोप लगाया कि मेयर बिना किसी ठोस योजना के ही मीडिया में बयानबाज़ी करते रहते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि यहां तक कि सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर तक को इस प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी नहीं है। उन्होंने मोहाली में सफाई व्यवस्था की भी कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि शहर के आरएमसी प्वाइंटों पर कचरा जमा पड़ा है, जो बारिश में सड़ रहा है और कभी भी गंभीर स्वास्थ्य संकट खड़ा कर सकता है। उन्होंने कहा कि यहां इतनी बदबू आती है कि इसके सामने से निकलना भी मुश्किल है। उन्होंने इसके लिए मेयर को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि यदि मेयर से काम नहीं हो रहा, तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

Advertisement

समाना ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते हालात नहीं सुधरे, तो निगम और मेयर के खिलाफ पार्षदों के साथ मिलकर बड़ा कदम उठाया जाएगा।

क्या बोले मेयर 

अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर मोहाली में ठोस कचरा निस्तारण के लिए ज़मीन आवंटित करने की अपील की है।

इस मामले में मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर मोहाली में ठोस कचरा निस्तारण के लिए ज़मीन आवंटित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कूड़े की समस्या तेजी से एक बड़े संकट का रूप ले रही है और शहरभर में कचरा जमा हो रहा है। नगर निगम ने इसके लिए उपयुक्त स्थान की पहचान करने के कई प्रयास किए हैं, लेकिन उपलब्ध भूमि की कमी और आसपास के गांवों के लगातार विरोध के कारण सारी प्रगति रुक गई है।

 

 

 

Advertisement