मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बरवाला मंडल को मिला आधुनिक विद्युत वाहन, चलती लाइन में हो सकेगी मरम्मत

06:00 AM Jul 05, 2025 IST
बरवाला में विद्युत मरम्मत वाहन की चाबियां सौंपकर रवाना करते मंत्री रणबीर गंगवा।  -निस

बरवाला (हिसार), 4 जुलाई (निस)
सरकार द्वारा बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ व अत्याधुनिक बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। बरवाला विद्युत मंडल को आज एक आधुनिक वाहन प्रदान किया गया, जिसकी सहायता से अब चलती लाइन में भी बिजली सुधार कार्य किया जा सकेगा। इस वाहन की अनुमानित लागत लगभग 5 करोड़ है। कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने बरवाला में आयोजित कार्यक्रम में इस विशेष वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर पूर्व चैयरमैन सतबीर वर्मा, भाजपा नेता रणधीर सिंह धीरू, चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, सुंदर गोयल पूर्व पार्षद, भाजपा नेता डॉ. देशराज प्रजापति, बिजली वितरण निगम के एक्सईएन विनीत पात्तड़, कर्मचारी नेता राधेश्याम ढाणी गारण मौजूद रहे।

Advertisement

गंगवा ने कहा कि यह वाहन क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को और अधिक मजबूत व जवाबदेह बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इससे उपभोक्ताओं को निर्बाध व सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। यह अत्याधुनिक वाहन सभी सुरक्षा उपकरणों, हाइड्रोलिक क्रेन, इंसुलेटेड बॉडी तथा लाइफ लाइन सुधार संबंधी तकनीक से लैस है, जो विशेष रूप से लाइव लाइन मेंटेनेंस के लिए तैयार किया गया है। इस तकनीक से बिजली आपूर्ति को बंद किए बिना तारों, ट्रांसफॉर्मरों व अन्य उपकरणों की मरम्मत की जा सकती है।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news