बरनाला, 27 मार्च (निस)बरनाला जिले से एक कर्मचारी द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है जोकि पीआरटीसी का कर्मचारी था। बताया जा रहा है कि हाकम सिंह पिछले लगभग 20 साल से पीआरटीसी में काम कर रहा था। परिवार ने आरोप लगाए कि साथी कर्मचारियों और अधिकारियों से तंग आकर हाकम सिंह ने सुसाइड की है। फिलहाल पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है। मृतक के बेटे अनमोल सिंह ने बताया कि उसके पिता को काफी दिन से विभाग के ही कुछ लोग तंग कर रहे थे। उन्होंने बस की चेकिंग की थी जिसके बाद वह उसके पिता से पैसों की मांग कर रहे थे, साथ ही नौकरी से निकालने की भी धमकियां दे रहे थे। हाकम सिंह ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें जसपाल सिंह, सुरजीत सिंह, दलजीत सिंह और हरप्रीत सिंह पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। थाना सदर बरनाला के जांच पुलिस अधिकारी अमरनाथ ने बताया कि गांव सेखां वासी हाकम सिंह की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई है। परिजनों के बयानों पर पीआरटीसी विभाग के चार कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस जांच कर रही है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।