बरनाला, 14 जनवरी (निस) कुछ दिन पहले बरनाला में एक बस हादसाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 3 महिला किसानों की मौत हो गई थी। बस हरियाणा के टोहाना में आयोजित महापंचायत में भाग लेने जा रही थी। मंगलवार को बस हादसे में घायल एक और किसान की भी मौत हो गई। मृतक की पहचान भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के बठिंडा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बसंत सिंह कोठा गुरु के तौर पर हुई है। बता दें कि हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी 2 घायलों की हालत गंभीर है। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के प्रदेशाध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां की अगुवाई में बड़ी संख्या में किसान एम्स अस्पताल बठिंडा पहुंचे। झंडा सिंह जेठूके ने कहा कि बरनाला में हुए बस हादसे के बाद सरकार व जिला प्रशासन ने इलाज के लिए हरसंभव मदद देने का एलान किया था लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।