मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बरनाला के युवक की मनीला में मौत

06:06 AM Apr 19, 2025 IST
मृतक जीवनजोत

बरनाला,18 अप्रैल (निस)बरनाला के एक युवक की मनीला में सड़क हादसे में मौत हो गई। यह जानकारी गांव के सरपंच सरबजीत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि महलकलां के नजदीकी गांव सोडे का जीवनजोत (29) 3 साल पहले रोजगार की तलाश में मनीला गया था जिसकी वहां पर एक सड़क हादसे में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उसके पिता की काफी साल पहले मौत हो चुकी है। मृतक की मां ने बताया कि वह परिवार का इकलौता कमाने वाला था। ग्रामीणों ने सरकार से परिवार को आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

Advertisement

इसके अलावा बरनाला के क्षेत्र धनौला के गांव बडबर के 23 वर्षीय युवक की स्पेन में एक साल पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। बडबर निवासी सुखवंत सिंह (23) सात माह पुर्तगाल से होते हुए स्पेन गया था। स्पेन के बार्सिलोना शहर में काम करता था। उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

2 साल पहले भी बरनाला के गांव जगजीतपुर के युवक की ब्रिटेन में ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई थी जिसकी पहचान जगतार सिंह पुत्र गुरपाल सिंह थी।

Advertisement

 

 

 

 

Advertisement