बन्नू मरवत बिरादरी सोसाइटी ने मनाया वार्षिकोत्सव
04:19 AM Dec 24, 2024 IST
फरीदाबाद में बन्नू मरवत बिरादरी सोसाइटी के वार्षिकोत्सव में मौजूद नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा व अन्य। -हप्र
फरीदाबाद, 23 दिसंबर (हप्र)जवाहर कॉलोनी स्थित बन्नू मरवत बिरादरी बारात गृह सोसाइटी ने 50वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। इस मौके पर माता की चौकी का आयोजन किया गया। इसमें फरीदाबाद के मशहूर भजन गायक रवि कपूर ने माता रानी के भजन सुनाए।
Advertisement
इस मौके पर पहुंचे फरीदाबाद के पूर्व उपमहापौर मुकेश शर्मा ने बताया कि बन्नू मरवत बिरदारी सोसाइटी इस कॉलोनी की सबसे पुरानी संस्थान है, जो हमेशा समाज के उत्थान के लिए काम करती है। बन्नू मरवत बिरदारी संस्थान की धर्मशाला में गरीब बहन-बेटियो की शादी रियाती दरों में शादिया की जाती हैं। पूर्व उप महापौर मुकेश शर्मा का स्वागत किया गया। इस मौके बन्नू बिरदारी के प्रधान सुंदर लाल चुग, सरपरस्त सरदार शेरसिंह भाटिया, तिलकराज कथूरिया, महासचिव चुन्नी लाल चावला, रवि कपूर, मोहन लाल पंडित उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement