फरीदाबाद, 23 दिसंबर (हप्र)जवाहर कॉलोनी स्थित बन्नू मरवत बिरादरी बारात गृह सोसाइटी ने 50वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। इस मौके पर माता की चौकी का आयोजन किया गया। इसमें फरीदाबाद के मशहूर भजन गायक रवि कपूर ने माता रानी के भजन सुनाए।इस मौके पर पहुंचे फरीदाबाद के पूर्व उपमहापौर मुकेश शर्मा ने बताया कि बन्नू मरवत बिरदारी सोसाइटी इस कॉलोनी की सबसे पुरानी संस्थान है, जो हमेशा समाज के उत्थान के लिए काम करती है। बन्नू मरवत बिरदारी संस्थान की धर्मशाला में गरीब बहन-बेटियो की शादी रियाती दरों में शादिया की जाती हैं। पूर्व उप महापौर मुकेश शर्मा का स्वागत किया गया। इस मौके बन्नू बिरदारी के प्रधान सुंदर लाल चुग, सरपरस्त सरदार शेरसिंह भाटिया, तिलकराज कथूरिया, महासचिव चुन्नी लाल चावला, रवि कपूर, मोहन लाल पंडित उपस्थित रहे।