बद्दी सब्जी मंडी में 4 रुपए किलो बिका टमाटर
04:05 AM Jan 13, 2025 IST
बीबीएन , 12 जनवरी (निस) : आसमान छूती कीमतों के कारण लोगों के पसीने छुड़ाने वाला लाल टमाटर आज कौड़ियों के भाव बिका। औद्योगिक नगरी बद्दी में आज बिगड़े मौसम की मार किसानों पर पड़ी। आज इतनी मंदी रही कि पहाड़ी क्षेत्र पट्टा-जोहड़जी से टमाटर बेचने आये किसान चिंत राम टमाटर कौड़ियों के भाव बेचने को मजबूर हो गये। किसान चिंत राम ने बताया कि उसका टमाटर आज 4रु पए किलो के हिसाब से बिका जबकि इस पर इससे दोगुना तो किराया ही लग गया। वहीं आढ़ती बलबिंदर ठाकुर ने बताया कि आज 25 किलो टमाटर का क्रेट 100 रुपये में बिका। मंडी में आज मंदा रहा जबकि पहले मंडी में टमाटर 60 रुपए किलो तक बिक चुका है। उन्होंने बताया कि आज टमाटर का कोई खरीदार नहीं था। एक दुकानदार को जबरन 4 रुपए किलो के हिसाब से टमाटर बेचे गए।
Advertisement
Advertisement
Advertisement