For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बदमाशों ने पेड़ से बांधकर युवक से लूटे 16 हजार व मोबाइल

04:41 AM May 19, 2025 IST
बदमाशों ने पेड़ से बांधकर युवक से लूटे 16 हजार व मोबाइल
Advertisement
मोहाली, 18 मई (हप्र)शहर में दो अलग-अलग लूट वारदातें सामने आई है। एक वारदात में तीन बदमाशों ने एक युवक को पेड़ से बांधकर उसके गूगल-पे के माध्यम से हजारों रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए और फरार हो गए। वहीं दूसरी वारदात में बुलेट सवार तीन युवकों ने एक रेहड़ी वाले से 4 हजार व उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई श्ुारु कर दी है। पुलिस वारदात के आसपास वाले क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है ताकि लुटेरों की पहचान हो सके।
Advertisement

फेज-9 के पार्क में तीन बदमाशों ने सेक्टर-69 के रहने वाले मनीष कुमार से लूट की वारदात को अंजाम दिया। मनीष ने फेज-8 थाने में दी शिकायत में बताया कि वह रात के समय ड्यूटी खत्म करके घर आ रहा था और सोने की तैयारी कर रहा था। करीब 12.15 बजे फोन पर डेटिंग एप पर मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने पहले उसका हाल चाल पूछा और फिर उसकी लोकेशन मांगी। उसने मैसेज करने वाले को अपनी जानकारी भेज दी। कुछ देर बाद मैसेज करने वाला लड़का उसे लेने आ गया। वह उसके मोटरसाइकिल पर बैठकर फेज-9 के पार्क चला गया। कुछ देर बाद पार्क में तीन युवक आए, जिन्हें वह नहीं जानता था। उन्होंने उसे पकड़ लिया और दूसरी जगह ले जाकर पेड़ से बांध दिया। उसे जो लड़का मोटरसाइकिल पर लाया था बदमाशों ने उसे पीटा और वहां से भगा दिया।

मनीष अनुसार बदमाशों ने जबरदस्ती उसके फोन के माध्यम से एक हजार रुपये गूगल-पे से अपने नंबर पर ट्रांसफर कर लिए। उसके बाद उसको जान से मारने की धमकी देते कहा कि वह और पैसे किसी जानकार से मंगवाए। वह घबरा गया और बड़े मामा से 5 हजार और छोटे मामा से 10 हजार रुपये मंगवाकर बदमाशों के खाते में ट्रांसफर करवाए। पैसे हासिल करने के बाद बदमाश गले में डाली चांदी की चेन भी ले गए और साथ ही मोबाइल भी छीन लिया। बदमाश उसे पेड़ से बंधा छोड़कर फरार हो गए। उसने बदमाशों के जाने के बाद शोर मचाया तो किसी राहगीर ने आकर उसे छुड़ाया। फेज-8 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement