मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बदमाशों ने की शराब गोदाम पर फायरिंग, 4 कर्मी गंभीर

05:24 AM Mar 19, 2025 IST

फरीदाबाद, 18 मार्च (हप्र)
सूरजकुण्ड इलाके में शराब के गोदाम पर बदमाशों ने धावा बोल दिया। सुबह 3.45 बजे हुई इस वारदात में चार हथियारबंद बदमाशों ने गोदाम में घुसकर फायरिंग की। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश की ला रही है।
वहीं बदमाशों के हमले में गोदाम के दो कर्मचारी सोनू और पंकज के साथ-साथ गाड़ी ड्राइवर चंद्रप्रकाश और मोहित घायल हो गए।
सभी घायलों को फरीदाबाद के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं।
थाना सूरजकुंड के प्रभारी प्रहलाद ने बताया कि बदमाश अपनी गाड़ी को रोड पर खड़ी कर पैदल ही गोदाम में घुसे। उन्होंने पांच राउंड फायरिंग की और करीब 1 लाख 60 हजार रुपए लूटकर फरार
हो गए।
पुलिस कमिश्नर सत्येंद्र कुमार गुप्ता के निर्देश पर बदमाशों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की पांच टीमें गठित की गई हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

Advertisement

Advertisement