बड़े नालों की सफाई के लिए जल्द लगेगा टेंडर, मानसून से पहले होंगे साफ : सुमन
जगाधरी, 23 अप्रैल (हप्र)
मानसून से पहले शहर के सभी नाले साफ और दुरुस्त हों, इसके लिए मेयर सुमन बहमनी खुद फील्ड में उतरीं। बुधवार को मेयर सुमन बहमनी ने अशोक विहार कॉलोनी में जगाधरी-पांवटा नेशनल हाईवे के साथ ब्लॉक पड़े नाले का निरीक्षण किया। क्षेत्रवासी रविंद्र कुमार, सोम प्रकाश नंबरदार, तिलक राज व शिव कुमार आदि मौके पर पहुंच गए। उन्होंने नाले की समस्या के बारे में मेयर बहमनी को जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर कार्यकारी अभियंता सुखविंद्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता गगन संधु, सीएसआई हरजीत सिंह व अन्य निगम अधिकारी मौके पर बुलाए गए। मेयर बहमनी ने मौके पर अभियंता शाखा व सफाई शाखा के अधिकारियों को बुलाया और नाले के ब्लॉक होने का कारण जाना।
कार्यकारी अभियंता सुखविंद्र ने बताया कि यह नाला जगाधरी पांवटा साहिब नेशनल हाईवे के नीचे से निकलना है। हाईवे के नीचे से नाले की क्रॉसिंग के लिए एनएचएआई अर्थात भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पत्र लिखा हुआ है। उनकी अनुमति मिलते ही नाले को नेशनल हाईवे के नीचे से निकालने का कार्य किया जाएगा। मेयर सुमन बहमनी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मानसून से पहले क्षेत्र के सभी नालों को दुरुस्त करें। कहीं भी कोई ब्लॉकेज है तो उसे तुरंत ठीक कराएं। जहां सफाई नहीं, उनकी सफाई कराए। मेयर ने कहा कि मानसून से पहले सभी नालों की सफाई होगी। हमारा प्रयास है कि इस बार जगाधरी यमुनानगर में कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके लिए वे खुद पार्षदों व निगम अधिकारियों के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बड़े नालों की सफाई के लिए निगम द्वारा जल्द टेंडर लगाया जाएगा। 70 से 80 कर्मचारी मानसून से पहले सभी बड़े नालों की सफाई करेंगे। छोटे नालों की सफाई के लिए प्रत्येक वार्ड में 4-4 कर्मियों की टीमें बनाई जा रही है। मौके पर पार्षद भानु प्रताप राणा भी मौजूद रहे।