मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बड़ागुढ़ा ब्लाक समिति चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

05:11 AM Dec 27, 2024 IST
पंचायत समिति बड़ागुढ़ा के चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आयोजित बैठक में मौजूद सदस्य।-निस

बड़ागुढ़ा, 26 दिसंबर (निस)
पंचायत समिति बड़ागुढ़ा के चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। चेयरमैन के खिलाफ 18 पंचायत समिति सदस्यों ने वोट किए। प्रशासन की ओर से इसकी रिपोर्ट विभाग को भेजी जाएगी।
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर प्रशासन की ओर से बैठक के लिए बृहस्पतिवार का दिन तय किया गया था। कुछ दिन पहले पंचायत समिति सदस्यों की ओर से चेयरमैन व उप-चेयरमैन पर विकास कार्यों में अनदेखी भेदभाव के आरोप लगाए थे। इसके चलते सदस्यों ने दोनों पदाधिकारियों पर अविश्वास जताते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी। 23 दिसंबर की बैठक में वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया था और अब चेयरमैन को भी 18 सदस्यों ने वोट कर चेयरमैन पद से हटा दिया है। सभी सदस्यों को बीडीपीओ कार्यालय में वोटिंग के लिए बुलाया गया। बैठक के बाद वोटिंग हुई। एडीसी लक्षित सरीन की मौजूदगी में बड़ागुढ़ा बीडीपीओ तरुण सुथार की अध्यक्षता में सारी प्रक्रिया हुई। वोटों की गिनती के बाद चेयरमैन मनजीत कौर सरां के खिलाफ कुल 22 में से 18 वोट पड़े जबकि 4 सदस्य गैरहाजिर रहे। सभी 18 सदस्यों ने चेयरमैन के खिलाफ वोट करते हुए अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया गया।

Advertisement

Advertisement