बठिंडा में आप ने मारी बाजी, पदमजीत मेहता बने मेयर
विकास कौशल/निस
बठिंडा, 5 फरवरी : आम आदमी पार्टी बठिंडा में भी अपना मेयर बनाने में सफल रही है। बठिंडा शहर से आम आदमी पार्टी के पदमजीत मेहता नगर निगम के नए मेयर चुने गए हैं। पदमजीत मेहता पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन अमरजीत सिंह मेहता के बेटे हैं, जो हाल ही में बठिंडा के वार्ड नंबर 48 में हुए उपचुनाव में जीतकर पार्षद बने हैं।
बता दें कि नगर निगम के मेयर का पद पिछले डेढ़ साल से खाली था। आज हुए चुनाव में आप के पदमजीत सिंह मेहता ने मेयर का चुनाव लगभग दो-तिहाई मतों के अंतर से जीत लिया। बड़ी बात यह है कि बठिंडा नगर निगम में अगर पार्षदों की बात करें तो आम आदमी पार्टी का एक पार्षद था। बाद में 6 पार्षद आप में शामिल हो गए थे जबकि कांग्रेस पार्टी ने अपना बहुमत होने का दावा किया था। क्रास वोटिंग के चलते आम आदमी पार्टी के इकलौते पार्षद पदमजीत सिंह मेहता बठिंडा के नए मेयर बन गए।
सबसे युवा मेयर : बठिंडा नगर निगम में कुल 50 काउंसलर हैं। अब 26 साल के मेहता बठिंडा के सबसे युवा मेयर के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। जानकारी के अनुसार आज जनरल हाउस की बैठक में 47 पार्षदों ने भाग लिया। मेयर पद के लिए कांग्रेस की ओर से बलजिंदर सिंह ठेकेदार उम्मीदवार थे, जबकि आम आदमी पार्टी ने पदमजीत मेहता को उम्मीदवार बनाया था। मतदान के दौरान पदमजीत मेहता को 33 वोट मिले, जबकि बलजिंदर ठेकेदार को केवल 14 वोट ही मिल सके।
विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : मेयर चुने जाने के बाद पदमजीत मेहता ने कहा कि नगर निगम चुनाव में अभी करीब एक वर्ष का समय बाकी है। इस दौरान वे शहर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि पार्टी के लिए यह गर्व की बात है कि पिछले दिनों जब वार्ड नंबर 48 के लिए उपचुनाव हुआ था तो पदमजीत मेहता ने पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था और अब वह 33 वोट लेकर मेयर चुनाव जीत गए हैं, जबकि विपक्षी कांग्रेस उम्मीदवार को 14 वोट मिले। उन्होंने कहा कि पदमजीत मेहता के नेतृत्व में बठिंडा नगर निगम में रिकार्ड विकास कार्य करवाए जाएंगे तथा सभी लंबित कार्य पूरे किए जाएंगे।