मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बठिंडा एयरपोर्ट पर रिवाल्वर की गोलियां लेकर विमान में चढ़ती महिला गिरफ्तार

04:24 AM Jun 06, 2025 IST
dainik logo

बठिंडा, 5 जून (निस)
बठिंडा सिविल एयरपोर्ट पर एक महिला को रिवॉल्वर की गोलियाों के साथ दिल्ली जाने वाले विमान में चढ़ने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया है। एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों ने जब महिला के पास मौजूद पर्स की तलाशी ली तो उसमें से रिवॉल्वर की 4 जिंदा बुलेट बरामद हुईं। एयरपोर्ट अधिकारियों ने तुरंत महिला को हिरासत में ले लिया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। इसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला हरियाणा के सिरसा जिले की रहने वाली है और दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी। हालांकि, शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि ये कारतूस उक्त महिला के पति के पास मौजूद लाइसेंसी रिवॉल्वर के थे, जिन्हें वह अपने छोटे पर्स से निकालना भूल गई थी।
जानकारी के अनुसार, जिला सिरसा के गांव गुंदराना निवासी खुशवंत सिंह की पत्नी प्रितपाल कौर बुधवार को एयरपोर्ट विर्क खुर्द से दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान जब वह एयरपोर्ट के अंदर जाने लगी तो तलाशी के दौरान उसके पास मौजूद पर्स में 7.65 एमएम की 4 जिंदा बुलेट‍्स मिलीं। जानकारी के अनुसार महिला का पति भी मौके पर पहुंचा और उसने अपने लाइसेंस की कॉपी भी दिखाई, लेकिन एयरपोर्ट के अंदर हथियार ले जाने पर रोक होने के कारण महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisement

Advertisement