मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बठिंडा एम्स की स्टाफ नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

04:27 AM Mar 28, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र।

अबोहर, 27 मार्च (निस)

Advertisement

स्थानीय हिंदूमल कोट रोड निवासी और खरड़ में विवाहित करीब 32 वर्षीय गर्भवती स्टाफ नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदूमल कोट रोड स्थित नूर कालौनी निवासी स्वप्न राय की करीब 32 वर्षीय बेटी निकिता का विवाह करीब 3 वर्ष पूर्व खरड़ निवासी जयदीप मित्रा के साथ हुआ था। निकिता एम्स बठिंडा में स्टॉफ नर्स के तौर पर नियुक्त थी। पिता ने बताया कि करीब साढ़े 8 माह की गर्भवती होने के कारण उसकी बेटी बुधवार को ही उसके पास रहने के लिए आई थी। आज सुबह वह स्नान करने के लिए बाथरूम में गई लेकिन चक्कर आने से वह बाथरूम में ही गिर गई। जिस पर परिजनों ने उसे तुरंत ही एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। लेकिन वहां पर निकिता के स्वास्थ्य में कोई सुधार न होते देख वे उसे सरकारी अस्पताल ले आए। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों ने बताया कि मृतका के गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो चुकी है। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और थाना नं. 1 को सूचित किया। डाॅक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही निकिता की मौत का असली कारण पता चल सकेगा।

Advertisement
Advertisement