बठिंडा एम्स की स्टाफ नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
अबोहर, 27 मार्च (निस)
स्थानीय हिंदूमल कोट रोड निवासी और खरड़ में विवाहित करीब 32 वर्षीय गर्भवती स्टाफ नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदूमल कोट रोड स्थित नूर कालौनी निवासी स्वप्न राय की करीब 32 वर्षीय बेटी निकिता का विवाह करीब 3 वर्ष पूर्व खरड़ निवासी जयदीप मित्रा के साथ हुआ था। निकिता एम्स बठिंडा में स्टॉफ नर्स के तौर पर नियुक्त थी। पिता ने बताया कि करीब साढ़े 8 माह की गर्भवती होने के कारण उसकी बेटी बुधवार को ही उसके पास रहने के लिए आई थी। आज सुबह वह स्नान करने के लिए बाथरूम में गई लेकिन चक्कर आने से वह बाथरूम में ही गिर गई। जिस पर परिजनों ने उसे तुरंत ही एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। लेकिन वहां पर निकिता के स्वास्थ्य में कोई सुधार न होते देख वे उसे सरकारी अस्पताल ले आए। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों ने बताया कि मृतका के गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो चुकी है। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और थाना नं. 1 को सूचित किया। डाॅक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही निकिता की मौत का असली कारण पता चल सकेगा।