बजट में आम आदमी की राय भी होगी शामिल,ऑनलाइन दे सकेंगे सुझाव
चंडीगढ़, 12 दिसंबर (ट्रिन्यू)
प्रदेश में आम बजट को लेकर सरकार ने पहली बार आम लोगों के ऑनलाइन सुझाव मांगें हैं। सर्वमान्य सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा। सरकार का मानना है कि इससे आम बजट को सभी वर्गों के लिए हितकारी बनाने में मदद मिलेगी। आम लोगों से मिलने वाले आर्थिक, आधारभूत और सामाजिक क्षेत्र में सुधारों संबंधी सुझाव जुटाए जाने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी अपने मंत्रियों, सांसदों-विधायकों के साथ चर्चा करेंगे।
इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ अलग-अलग बैठकें कर आगामी बजट प्रस्तावों पर भी गहनता से विचार करेंगे। बता दें कि हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र फरवरी में प्रस्तावित है। नयी सरकार में वित्त मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे मुख्यमंत्री का यह पहला बजट होगा। बजट में आम लोगों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने इस बार नयी पहल शुरू की है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति बजट को लेकर वित्त विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपने सुझाव दे सकेगा।
आम लोगों से मिलने वाले सुझाव के लिए बाकायदा क्षेत्रवार जरूरतों के अनुसार कैटेगरी बनाई गई हैं। आधारभूत क्षेत्र में बिजली, सड़कें और पुल, पेयजल आपूर्ति, सिंचाई, सीवरेज और सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट सहित अन्य क्षेत्रों के लिए सुझाव दिए जा सकेंगे। आर्थिक क्षेत्र में उद्योग एवं वाणिज्य, कृषि और बागवानी, पशु पालन और डेयरी, वन एवं पर्यावरण सहित अन्य आर्थिक गतिविधियों के लिए सुझाव दिए जा सकते हैं।
सामाजिक गतिविधियों के तहत पुलिस, जेल, समाज कल्याण, स्कूल शिक्षा, उच्चतर शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वास्थ्य चिकित्सा और अनुसंधान तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़े सुझाव देने का ऑप्शन मिलेगा।