बजट महंगाई बढ़ाने और उद्यमियों की जेब भरने वाला : कैप्टन अजय यादव
रेवाड़ी, 1 फरवरी (हप्र)
केंद्र सरकार के बजट को लेकर प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री एवं कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के चेयरमैन कैप्टन अजय यादव ने कहा है कि यह आम आदमी, किसान, मजदूर की जेब खाली करने वाला बजट है। इस बजट से महंगाई बढ़ेगी और उद्यमियों की जेबें भरेंगी। मनरेगा का पैसा घटा दिया, जीएसटी पर कोई राहत नहीं दी गई। यह बजट दिशाहीन और अप्रगतिशील है। केवल आंकड़ों की बाजीगरी की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पिछले 10 साल में सबसे कमजोर बजट इस बार पेश किया गया है। इस बजट में मध्यम वर्ग का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा गया है। बजट में अर्थव्यवस्था में सुधार एवं रोजगार पर कोई फोकस तो रहा ही नहीं। किसानों और स्वास्थ्य सेवाओं को भी अनदेखी की गई है। उन्होंने कहा कि देश की महंगाई, बेरोजगारी और किसानों को तो वित्त मंत्री भूल ही गईं। भाजपा को सिर्फ अपने पंूजीपति दोस्तों से प्यार है। मोदी सरकार के बजट में देश के करोड़ों प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए कुछ भी नहीं है।