For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बच्चों ने फैशन रैंप-वॉक व सोलो डांस की प्रस्तुति से मोहा मन

06:00 AM May 11, 2025 IST
बच्चों ने फैशन रैंप वॉक व सोलो डांस की प्रस्तुति से मोहा मन
रेवाड़ी के सैनी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के प्रतिभागियों को सम्मानित करता स्टाफ।  -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी (हप्र) : शहर के सैनी पब्लिक स्कूल में ‘मदर्स डे’ के उपलक्ष्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने फैशन रैंप-वॉक व सोलो डांस की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। माताओं ने भी नृत्य व अलग-अलग तरह के खेल के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देकर बच्चों के प्रति अपना प्रेम प्रकट किया। एंटरप्रेन्योरशिप के अन्तर्गत बच्चों ने विभिन्न प्रकार की फूड स्टाल लगाए। जिसमें विद्यार्थियों और अभिभावकों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुफ्त उठाया। सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। मौके पर सैनी सभा के प्रधान नवीन सैनी, सैनी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन चेतराम सैनी, महासचिव मनोज सैनी, खजांची लक्ष्मीनारायण सैनी, ओमप्रकाश सैनी, रविकांत सैनी उपस्थित रहे। प्रधान नवीन सैनी व प्राचार्य अनीता यादव ने जीवन में मां के महत्व को बताते हुए सभी को मदर्स डे की बधाई दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement