मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बच्चों ने प्रस्तुत की मां के प्रति प्रेम की झलक

05:15 AM May 09, 2025 IST
यमुनानगर के न्यू हैप्पी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बुधवार को मातृ दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देते विद्यार्थी। -हप्र

यमुनानगर, 8 मई (हप्र)
न्यू हैप्पी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बुधवार को मातृ दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जहां मां के प्रति प्रेम दर्शाते हुए अपनी प्रस्तुतियां दी, वहीं बच्चों ने बुजुर्गों पर अपनी स्किट प्रस्तुत कर सभी को झकझोर कर रख दिया। कार्यक्रम का संचालन छात्राओं निहारिका व वैष्णवी ने किया।

Advertisement

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जीएस शर्मा ने किया। उन्होंने सभी बच्चों को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मां से बढ़कर इस जगत में कोई नहीं है और न ही मां जैसा कोई प्यार करने वाला है। उन्होंने बच्चों को अपने माता-पिता, दादा-दादी व गुरुजनों का सम्मान करने तथा उनका आज्ञाकारी बनने का संदेश दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों ने मां मेरी प्यारी मां, मावां मावां मावां, चंदनियां छुप जाना रे, उंगली पकड़ के चला, ओम साईं राम आदि गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी को हतप्रभ कर दिया। स्कूल की प्रिंसिपल कमलेश सिक्का ने सभी बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने बच्चों को इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Advertisement

Advertisement