बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए सरकार कर रही हरसंभव प्रयास : डॉ. बलबीर सिंह
पंजाब सरकार राज्य के बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, ऐसे ही एक कदम के तहत राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, त्रिपरी, पटियाला में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को शुरू किया। बच्चों को पोलियो वैक्सीन की बूंदें पिलाने के बाद सभा को संबोधित करते हुए बलबीर सिंह ने कहा कि रंगला पंजाब तभी बनेगा जब राज्य के बच्चे स्वस्थ होंगे।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पोलियो बीमारी से बचने के लिए इस वर्ष के उप राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस प्लस पोलियो कार्यक्रम के तहत 'दो बूंदें जिंदगी की' हर बच्चे तक पहुंचनी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हालांकि हमारा देश पहले से ही पोलियो मुक्त है और यहां तक कि पंजाब में भी 2010 के बाद से पोलियो का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन इस स्थिति को बनाए रखने के लिए पोलियो विरोधी अभियान बहुत जरूरी है, क्योंकि हमारे पड़ोसी देश अभी भी पोलियो महामारी की चपेट में हैं। यहां पाकिस्तान और अफगानिस्तान आदि से पोलियो वायरस आने का खतरा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह उप राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एसएनआईडी) पल्स पोलियो राउंड 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक अमृतसर, बठिंडा, फरीदकोट, फाजिल्का, फतेहगढ़ साहिब, मानसा, श्री मुक्तसर साहिब, मोगा, पठानकोट, पटियाला, एसबीएस नगर और तरनतारन जिलों में आयोजित किया जाएगा। जबकि प्रवासी आबादी वाले उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों जैसे ईंट भट्टों, निर्माण स्थलों, मलिन बस्तियों और मलिन बस्तियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस अवसर पर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं (परिवार कल्याण) डाॅ. जसमिंदर ने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंजाब के इन जिलों में आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, एएनएम आदि सहित लगभग 25000 कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा कि 6918 बूथ बनाए गए हैं। इस दौरान 13,258 टीमें घर-घर जाकर पल्स पोलियो की खुराक पिलाएंगी। इसके अलावा 274 मोबाइल टीमें और 375 ट्रांजिट टीमें तैनात की गई हैं। इस अवसर पर एशियन कॉलेज के विद्यार्थियों ने पल्स पोलियो के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए 'पोलियो एक बीमारी है, बीमारी नहीं' नाटक प्रस्तुत किया।
समारोह के दौरान राज्य टीकाकरण पदाधिकारी सह संयुक्त निदेशक डाॅ. बलविंदर कौर, डाॅ. बिक्रम गुप्ता, डाॅ. जगपाल इंद्र सिंह, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. बलकार सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी कुशलदीप गिल, एसएमओ त्रिपड़ी डाॅ. मोनिका, एसएमओ मॉडल टाउन डाॅ. लवकेश कुमार, जसबीर सिंह गांधी और वेद प्रकाश भी मौजूद रहे।