For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बच्चों को कुपोषण और एनीमिया से छुटकारा दिलाएगी टास्क फोर्स

04:22 AM May 05, 2025 IST
बच्चों को कुपोषण और एनीमिया से छुटकारा दिलाएगी टास्क फोर्स
Advertisement

चंडीगढ़, 4 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा में महिलाओं व बच्चों में कुपोषण और एनीमिया को खत्म करने के लिए राज्य स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया है। यह टास्क फोर्स कुपोषण और एनीमिया को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों की निगरानी और काेऑर्डिनेशन का काम करेगी। महिला एवं बाल विकास के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया है। टास्क फोर्स में स्वास्थ्य, आयुष, शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभागों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Advertisement

सभी हस्तक्षेपों का प्रभावी कार्यान्वयन और निगरानी सुनिश्चित करने के लिए हर पखवाड़े टास्क फोर्स की बैठक होगी। रविवार को चंडीगढ़ में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में पोषण अभियान के तहत राज्य अभिसरण (कन्वर्जेंस) समिति की छठी बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक के बाद महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने बताया कि पोषण 2.0 के तहत जमीनी स्तर पर निगरानी पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। इसमें गांव स्तर पर पोषण पंचायतों की स्थापना भी शामिल है। गांव स्तर पर हस्तक्षेप को मजबूत करने के लिए ग्राम पंचायतों के तहत 10-15 महिलाओं की उप-समितियां बनाई जा रही हैं।

इन उप-समितियों की हर महीने बैठक होगी। ये एकीकृत बाल विकास सेवाओं (आईसीडीएस) की निगरानी करेंगी, भोजन की गुणवत्ता का सोशल ऑडिट करेंगी। आंगनवाड़ी केंद्रों में मौके पर जाकर जांच करेंगी और गांव के स्वास्थ्य कार्यक्रमों में भाग लेंगी।
राष्ट्रीय सुपोषित पंचायत अभियान के तहत, प्रदेश में समन्वित प्रयासों से कुपोषण को कम करने के लिए ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहित किया जाएगा। आहार विविधता को बेहतर बनाने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों, स्कूलों, पंचायती भूमि और सामुदायिक स्थानों पर ‘पोषण वाटिकाएं’ (पोषण उद्यान) बनाने की योजना बनाई गई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement