बच्चे से किया गलत काम, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
04:11 AM Jul 09, 2025 IST
Advertisement
बल्लभगढ़, 8 जुलाई (निस)
Advertisement
नाबालिग बच्चे को बहला-फुसलाकर ले जाने और गलत काम करने के आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस में में एक महिला ने शिकायत दी कि 20 जून को उसका लड़का खेलने के लिए गया था। उसके बाद वह घर लौटकर नहीं आया। पुलिस ने बताया कि थाना आदर्श नगर की टीम ने तकनीकी सहायता से मामले में आरोपी ओमप्रकाश निवासी भुलवाना होडल, जिला पलवल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ट्रक ड्राइवर है और वह बच्चे को बहला- फुसलाकर अपने साथ ट्रक में बैठाकर आंध्रप्रदेश ले गया। फिर 2 जुलाई को बच्चे को होडल छोड़ दिया, इस दौरान उसने बच्चे के साथ गलत काम भी किया। आरोपी से वारदात में प्रयोग ट्रक और दो मोबाइल फोन बरामद किए गये हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Advertisement
Advertisement