बघेल पर ईडी के आरोपों के बाद सियासी संग्राम
दुर्ग/नयी दिल्ली/रायपुर, 4 नवंबर (एजेंसी)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर महादेव सट्टेबाजी एप के आरोपियों के साथ संबंध होने के ईडी के आरोपों के बाद शनिवार को इस मामले पर ‘सियासी संग्राम’ छिड़ा रहा। भाजपा और कांग्रेस नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीगढ़ के दुर्ग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को राज्य की जनता को बताना चाहिए कि दुबई में बैठे महादेव सट्टेबाजी एप के आरोपियों के साथ उनके क्या संबंध हैं। उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इन्होंने तो महादेव (महादेव सट्टेबाजी एप को लेकर) के नाम को भी नहीं छोड़ा है। दो दिन पहले ही रायपुर में बहुत बड़ी कार्रवाई हुई है। वहां रुपयों का बहुत बड़ा ढेर मिला है। उन्होंने सवाल किया, ‘आखिर क्यों यह पैसा पकड़े जाने के बाद यहां के मुख्यमंत्री बौखला गए हैं। मैदान में उतर आए हैं।’ उधर, कांग्रेस ने इसे मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने की ‘साजिश’ करार दिया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रेस कान्फ्रेंस में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने भाजपा की हार निश्चित देखकर ईडी का पड़े पैमाने पर दुरुपयोग शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता इस विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देगी। कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि पांचों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। जब भाजपा देखती है कि उसके हाथ से चीजें निकल गई हैं तो अपने आखिरी हथियार ईडी का इस्तेमाल करती है। जयराम रमेश ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा जारी घोषणापत्र में उसके चुनावी वादों की नकल की गई है।
एप प्रमोटरों के साथ भाजपा नेताओं के संबंध : बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं पर एप के प्रमोटरों के साथ संबंध होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसीलिए आरोपियों के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने ईडी के प्रेस नोट को भाजपा का दूसरा घोषणापत्र बताया। उन्होंने महादेव एप सट्टेबाजी मामले पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘ये लोग सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकते हैं, इसलिए ईडी के माध्यम से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी पूछ रहे हैं कि दुबई के लोगों से क्या संबंध है। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि दुबई के लोगों से आपके क्या संबंध है। क्यों लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई।’