बख्शे नहीं जाएंगे नशा कारोबारी, ग्रामीण स्तर पर भी कमेटियां गठित : सोलंकी
नाहन, 23 फरवरी (निस)
जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान में टूर्नामेंट का शुभारंभ करने पहुंचे विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि सरकार नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्ती से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में भी यह मुहिम तेजी से चलाई जा रही है। इसी के तहत ग्रामीण स्तर पर गुप्त तरीके से कमेटियों का गठन भी किया है। सचेतकों की भी नियुक्ति की गई है। ऐसी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों को भी सर्विलांस पर रखा गया है।
उन्होंने कहा कि इस मुहिम के तहत कुछ ऐसे स्कूल भी सामने आए हैं, जिनके इर्द-गिर्द नशे के कारोबारी अपना जाल बिछाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके, लिहाजा इसको लेकर विधायक ने संबंधित क्षेत्रों का खुलासा तो नहीं किया, लेकिन इतना जरूर कहा कि ऐसे लोग सर्विलांस पर हैं, जिन्हें जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। उन्होंने मीडिया के समक्ष शपथ ली कि वह सप्ताह के 7 दिनों 24 घंटे नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत लड़ाई लड़ेंगे और इस मुहिम को नाहन विधानसभा क्षेत्र में एक जन आंदोलन बनाकर नशा तस्करों और इस कारोबार में संलिप्त लोगों को नहीं बख्शेंगे।
विधायक ने कहा कि यदि कोई नशे में संलिप्त व्यक्ति की किसी भी तरह की मदद करने के लिए आगे आते हैं, तो वह भी उनका दुश्मन होगा। नशे में संलिप्त लोगों को भी स्पष्ट शब्दों में उन्होंने यह चेतावनी दी कि या तो ऐसे लोग अपना कारोबार बदल लें या फिर सलाखें उनका इंतजार कर रही हैं और इस दिशा में पुलिस विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा न जाए। उन्होंने उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य को सुरक्षित बनाने में अपना दायित्व निभाएं और ऐसे लोगों की सूचना उन्हें या फिर पुलिस विभाग का दें, ताकि हम सभी नशा मुक्त समाज बनाने की दिशा में अग्रसर हो।