बकाया मजदूरी मांगने पर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने का प्रयास
पानीपत, 13 जनवरी (हप्र)
गांव नौल्था में रविवार देर शाम घर में घुसकर पेट्रोल छिड़ककर एक युवक काे जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। आरोप है कि 1500 रुपये की बकाया मजदूरी मांगने पर चचेरे भाई व एक अन्य युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया। गंभीर रूप से झुलसे युवक के पिता ने दोनों आरोपियों के पिता पर भी इस वारदात में शामिल होने की बात कही है। परिजनों ने रविवार रात को ही युवक को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया और इसराना थाना पुलिस ने सोमवार को अस्पताल में भर्ती युवक के बयान लिये है। पुलिस ने दो युवकों कर्ण पुत्र बलवान और अंशु पुत्र विक्रम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गंभीर घायल धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह कर्ण व अंशु के साथ फार्मों में मेहनत मजदूरी का काम करता था। उसका चचेरा भाई कर्ण फार्मों में काम करने के ठेके लेता था। उसके पिछले कुछ माह के कर्ण की तरफ 1500 रुपये बकाया था। उसने कर्ण से कई बार अपने बकाया पैसे मांगे तो उसे धमकी दी गई। वहीं रविवार देर शाम को करीब 8.30 बजे कर्ण व अंशु उसके घर पर आये और कर्ण ने उसके उपर पेट्रोल से भरी हुई पालिथिन की पन्नी फेंक दी, जबकि अंशु ने माचिस जलाकर आग लगा दी। उसकी चीख-पुकार सुनकर उसकी मां व अन्य परिजन उसके पास पहुंचे और उन्होंने किसी तरह उसकी आग बुझाई। परिजन उसके बाद आग से झुलसे युवक धर्मेंद्र को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे और ईलाज के लिये भर्ती करवाया गया। वहीं सिविल अस्पताल में घायल धमेंद्र के पिता राजेंद्र ने आरोप लगाया कि उसके बेटे पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर जिंदा जलाने की वारदात में कर्ण का पिता बलवान व अंशु का पिता विक्रम और अन्य परिजन भी शामिल है। इस बारे में इसराना थाना प्रभारी एसआई विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने युवक धर्मेंद्र के ब्यानों के आधार पर कर्ण व अंशु पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।