बंद पड़ी फैक्ट्री से 640 किलोग्राम केमिकल बरामद, मालिक पर केस दर्ज
बरवाला (हिसार), 26 जून (निस)
सीएम फ्लाइंग की टीम ने बृहस्पतिवार को मॉडल टाउन कॉलोनी स्थित एक बंद पड़ी फैक्ट्री पर गुप्त सूचना पर छापेमारी की। कार्रवाई में टीम ने करीब 640 किलोग्राम केमिकल बरामद किया, जिसे बिना वैध लाइसेंस वहां स्टोर किया गया था। आरएस हेल्थकेयर के विनय कुमार के खिलाफ बरवाला पुलिस ने पशुपालन विभाग के डॉ. राजेश कुमार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। इस छापेमारी का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने किया। उनके साथ बीडीपीओ राहुल श्योकंद भी मौजूद रहे। सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि मॉडल टाउन कॉलोनी के वार्ड 12 में आरएस हेल्थकेयर नाम से एक फैक्ट्री में अवैध रूप से केमिकल स्टोर किया गया है। मौके पर पहुंचने पर मकान बंद मिला, जिसके बाद मकान मालिक विनय कुमार और पार्षद को बुलाया गया। ताला खोलने के बाद टीम ने फैक्ट्री की तलाशी ली तो 6 छोटे-बड़े ड्रमों में करीब 640 किलोग्राम केमिकल बरामद हुआ। पूछताछ में विनय ने बताया कि उन्होंने फैक्ट्री लगभग 6 महीने पहले बंद कर दी थी। जब सीएम फ्लाइंग टीम ने लाइसेंस मांगा, तो वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। जांच में सामने आया कि आरएस हेल्थकेयर को 2022 तक पशुपालन विभाग से लाइसेंस मिला था, लेकिन उसके बाद न तो उसका नवीनीकरण हुआ और न ही नई अनुमति ली गई। बरामद केमिकल के सैंपल भरकर जांच के लिए लैब में भेजे जा रहे हैं। छापेमारी की सूचना मिलते ही बरवाला थाना प्रभारी दलबीर सिंह भी मौके पर पहुंचे। सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने कहा कि प्रदेश सरकार की हिदायतों के अनुसार, कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेंस के न तो दवाइयां बना सकता है और न ही स्टोर कर सकता है।