For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बंगाल सरकार के खिलाफ झज्जर में प्रदर्शन

05:00 AM Apr 22, 2025 IST
बंगाल सरकार के खिलाफ झज्जर में प्रदर्शन
Advertisement
झज्जर, 21 अप्रैल (हप्र)बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार करने का आरोप लगाकर हिंदू संगठनों ने सोमवार को झज्जर में प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को सौंपा। विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री हरज्ञान के नेतृत्व में हिंदू संगठन यहां जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुए और शहरभर में प्रदर्शन करते हुए यहां लघु सचिवालय पहुंंचे। यहां इस दौरान हिंदू संगठनों ने बंगाल की ममता सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राष्ट्रपति के नाम सौंपे गए ज्ञापन में पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपित शासन लगाए जाने की मांग की गई। साथ हीं यह चेतावनी भी दी गई कि यदि उनकी मांग अनसुनी की जाती है तो फिर तमाम हिंदू संगठन के एकत्रित होकर गांव-गांव जाएंगे और ग्राम पंचायतों, ग्रामीणों और खाप पंचायतों से समर्थन जुटाकर इस मुहिम के लिए फिर से सड़कों पर उतरेंगे। ज्ञापन सौंपे जाने के बाद विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री हरज्ञान ने बताया कि वक्कफ बोर्ड के नए बिल को लेकर बंगाल में सरकार के इशारे पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं और वहां के हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं। इतना हीं नहीं बंगाल को हिंदू विहिन करने की तरफ वहां की सरकार द्वारा कदम बढ़ाए जा रहे है।
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement