बंगाल में फूट डालो और राज करो की नीति नहीं चलने देंगे : ममता
कोलकाता, 9 अप्रैल (निस)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय की चिंता और असंतोष को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल में ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति को सफल नहीं होने
दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह बयान कोलकाता में जैन समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया, जहां उन्होंने कहा कि मैं जानती हूं कि वक्फ अधिनियम के लागू होने से आप दुखी हैं। लेकिन मैं भरोसा दिलाती हूं कि बंगाल में किसी को बांटकर राज करने नहीं दिया जाएगा। बनर्जी का यह बयान ऐसे समय आया है जब मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर हाल ही में हिंसा हुई थी। उन्होंने कहा कि वक्फ विधेयक को अभी पारित नहीं किया जाना चाहिए था। बंगाल में 33 प्रतिशत अल्पसंख्यक हैं और उनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि कुछ लोग आपको आंदोलन के लिए उकसाएंगे, लेकिन मैं कहती हूं कि जब तक दीदी यहां हैं, आपकी और आपकी संपत्ति की पूरी सुरक्षा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब लोग एकजुट रहते हैं, तो वे दुनिया जीत सकते हैं। हमें एक-दूसरे पर भरोसा बनाए रखना होगा।