मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बंगाल भाजपा प्रमुख की पत्नी के दो जगह मतदाता पहचान पत्र, ईसी ने दिए जांच के आदेश

04:26 AM May 24, 2025 IST
कोलकाता, 23 मई (एजेंसी)निर्वाचन आयोग ने उस शिकायत की जांच शुरू कर दी है जिसमें आरोप है कि भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार की पत्नी के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मंत्री की पत्नी कोयल मजूमदार के पास अलग-अलग ईपीआईसी नंबर वाले बालुरघाट और जलपाईगुड़ी में दो मतदाता पहचान पत्र पंजीकृत है।

Advertisement

एक कोयल चौधरी के नाम से था, जबकि दूसरा कार्ड शादी के बाद कोयल मजूमदार के नाम से जारी हुआ है। अधिकारी ने कहा, अगर उन्होंने फॉर्म 18 जमा किया होता तो इससे बचा जा सकता था। चूंकि ईपीआईसी नंबर और उपनाम अलग-अलग थे इसलिए गलती का तुरंत पता नहीं चल सका। अब हम तस्वीरों और अन्य व्यक्तिगत विवरणों की जांच कर रहे हैं।

आयोग के सूत्रों ने बताया कि राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज अग्रवाल ने जलपाईगुड़ी और दक्षिण दिनाजपुर के जिलाधिकारियों से इस मामले पर जल्द से जल्द रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।

Advertisement

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news